
WHAT IS OUR LIFE...? THIS IS A VERY IMPORTANT QUESTION FOR US. WE SHOULD BE FIND THE ANSWER OF THIS QUESTION, MAY IT WILL BE DELLAY...? WE ALL HAVE A LAST WISH THAT WE WOULD BE RESPECTED BY OUR CHILDREN... BUT QUESTION IS THAT ARE WE DOING THE SAME WITH OUR PARENTS.....?????? THINK ABOUT IT SERIOUSLY... PLEASE... KAHIN DER NA HO JAAYE...........
11 April 2011

30 March 2011
SAY SORRY...

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का सलमान खान और फराह खान से मतभेद जगजाहिर है। पिछले दिनों एक शो पर उन्होंने इस बात को कुबूल किया कि वो अपने दोस्तों से अपनी गलतियों के लिए सॉरी बोल पाने में असमर्थ रहे, इसी कारण उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को खो दिया।
गलती करना तो इंसान का स्वभाव होता है लेकिन गलती मानना हर इंसान का स्वभाव नहीं होता।
कई बार दो अक्षरों का लफ्ज सॉरी बोलना बेहद मुश्किल हो जाता है। हम सब जानते हैं कि अगर सही तरह से सॉरी बोला जाए तो बडी से बडी गलती की भी माफी मिल सकती है।
माफी मांगने का तरीका काफी हद तक हमारे मनोविज्ञान से जुडा होता है।
I think :
" इंसानी फितरत में अहंकार अहम भूमिका अदा करता है। ऐसे में कई बार इंसान चाह कर भी सॉरी नहीं बोल पाता। कई बार ज्यादा करीबी रिश्तों में फॉर ग्रांटेड लेने की वजह से भी सॉरी बोल पाना जरा मुश्किल सा लगता है। लेकिन अगर आपको समय पर अपनी गलती का अहसास हो जाए तो संबंध खराब होने से बच जाते हैं।
गलती का अहसास होने के साथ गलती की माफी मांगना भी उतना ही जरूरी है।
माफी मांगने का सही तरीका भी यहां बहुत अहमियत रखता है। सही तरीका यानी सामने वाले को यह पता चल जाना चाहिए कि आपको वाकई अपनी गलती पर अफसोस है।
माफी मांगना तब तक कारगर नहीं होता जब तक आप खुद से यह प्रण न कर लें कि दोबारा आप वही गलती नहीं करेंगे। डॉ. विचित्रा कहती हैं, फिल्म चक दे में एक सीन था जब एक हॉकी प्लेयर दूसरी को सॉरी बोलती है। एक बार में जवाब न देने पर वह कहती है.. सॉरी देती है कि नहीं, वरना दूं एक रख के..।
माफी मांगने का यह तरीका उपयुक्त नहीं है। अगर सही तरीके से माफी मांगी जाए तो बात आसानी से बन जाती है।
कई बार बात खत्म करने के लिए एक पक्ष का माफी मांगना अच्छा रहता है।
माफी मांगने से कोई छोटा-बडा नहीं होता। इसमें ईगो की भी बात नहीं होती। बस इस जरा से लफ्ज से कोई भी मसला आसानी से सुलझ जाता है। हां, इसे बोल पाना जरा मुश्किल जरूर होता है लेकिन यह काफी असरदार चीज है।
मसलन शाहरुख को ही ले लीजिए। अगर यह सॉरी जो उन्होंने शो पर बोला अपने दोस्तों के सामने बोल सकते तो शायद उनके करीबी लोग उनके साथ होते।
कई कपल्स आते हैं जिनमें सिर्फ यही प्रॉब्लम होती है कि वो एक-दूसरे से मौके पर सॉरी नहीं बोल पाते।
अगर समय रहते छोटी-सी बात को छोटे से सॉरी के साथ निबटा लिया जाए तो बातों का ढेर नहीं लगता और रिश्ते आसानी से चलते रहते हैं।
यानी अगर एक लफ्ज से टूटे हुए दिल जुड सकते हैं.....
तो इसका प्रयोग करने में संकोच कैसा !!!!!!???????
DILSHAD SAIFI
+91-9015563789
17 March 2011
FIRST KISS...

but I know you true
this feeling of comfort
runs deeply through
I have longed for this time
when our souls would collide
in perfect rhythm
in perfect stride
Deep passion abound
thoughts of bliss
Anticipating our first
perfect kiss
Our eyes lock fast
in a love filled gaze
this moment will last
a million days
a wave of pleasure
a most intense heat
filled my body
when our lips did meet
My most romantic memory
I am sure of this
I will always remember
Our first Kiss........!!
14 March 2011
TSUNAMI IN JAPAN....

10 March 2011
KUCH AISE........

Meri aankhon ko kuch accha na lage
KOYI SATH NA DE MERA............

Koyi saath na de mera, chalna mujhe aata hai...
es duniya me akela hoon main, udna mujhe aata hai...
mushkil ghdiyo mein, hasna meri aadat hai...
har mushkil aur toofano se, ladna mujhe aata hai...
...
milta hai sukoon mujhko, dusro ki madat karne mein...
or
khudgarz amiron se, bachna mujhe aata hai...
hai zulm amiron ka, is duniya mein garibi per...
zaalimo se dur rehna muje aata hai...
jhootho ke farebo se, hai bair sada mujhko...
sachhon ki hifazat mein, marna mujhe aata hai...
mitti se bana hu lekin, hai mera zamir paani......
behna meri fitrat hai, badhna mujhe aata hai... .
bus dar lagta hai to sirf or sirf dhoke se......
har kadam par maine sirf isi ko paya hai....
PAR...ab is dhoke se bhi bchna mujhe aata hai....See More
07 March 2011

You know it's love when forever is not long enough.
It's true we don't know what we've got until its gone,
but we don't know what we've been missing until it arrives.
Love is the shortest distance between hearts.
Life and love are like hide and seek.
People spend their whole lives looking for love,
but when they finally forget to look for it, they find it.
See there's this place in me where your fingerprints still rest,
your kisses still linger, and your whispers softly echo.
It's the place where a part of you will forever be a part of me.
The bad things in life open your eyes to the good
things you weren't paying attention to before.
If you love someone,
do not put their name in a heart because hearts can be broken,
instead put their name in a circle,
because circles go on forever.
Love is just a word until someone you meet gives it a proper meaning........
(DILSHAD SAIFI)
06 March 2011
Means of Education....
02 March 2011
jaane dil mein kabse
हो मत उदास कभी तो बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है खुदा की कसम
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.
कोशिश कीजिए हमें याद करने की
लम्हे तो अपने आप ही मिल जायेंगे
तमन्ना कीजिए हमें मिलने की
बहाने तो अपने आप ही मिल जायेंगे .
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
इश्क से ज़िन्दगी ख़तम नहीं होती
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्त का
तो ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती
सितारों के बीच से चुराया है आपको
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको
इस दिल का ख्याल रखना
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको .
अपनी ज़िन्दगी में मुझे शरिख समझना
कोई गम आये तो करीब समझना
दे देंगे मुस्कराहट आंसुओं के बदले
मगर हजारों दोस्तो में अज़ीज़ समझना ..
हर दुआ काबुल नहीं होती ,
हर आरजू पूरी नहीं होती ,
जिन्हें आप जैसे दोस्त का साथ मिले ,
उनके लिए धड़कने भी जरुरी नहीं होती ...............................
DILSHAD SAIFI